the better india.in

स्मार्टफोन की कम्पनीज में खलबली! मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट वाला पहला फोन हुआ लॉन्च

Tech कंपनी Realme ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन REALME NARZO N65 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

इसके अलावा फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, IP54 वाटर प्रूफ रेटिंग और रैनवाटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसमें रैनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे हाथ गीले होने पर भी स्क्रीन टच बिना रुके काम करता है।

Realme Narzo N65: Price and Availability
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत ₹11,499 और 6GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत ₹12,499 रखी गई है। फोन के दोनों वैरिएंट 128GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। मोबाइल डीप ग्रीन और एंबर गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ 31 मई से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगा। बैंक ऑफर में दोनों फोन पर 1000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा।

Realme Narzo N65 5G: Specifications:-
Display: REALME NARZO N65 5Gस्मार्टफोन में 720x1604 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है, जिससे इसे धूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Processor : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 5G आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 6नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है, जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में आर्म माली G57 MC2 GPU मिलता है।

Operating System : डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम और REALME UI 5.0 इंटफेस के साथ मिलकर काम करता है। इसके साथ 2 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है।

RAM and Storage: डिवाइस में 4GB और 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन में 6GB डायनामिक रैम भी मिलती है, जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 12GB रैम की ताकत देती है। मोबाइल में SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Camera :फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें AI टेक्नीक से लैस 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

Battery : पावर बैकअप के लिए REALME नारजो N65 5G फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। फोन में USB टाइप-C पोर्ट मिलता है। फोन की मोटाई 7.89mm और वजन 190 ग्राम है।

Safety : REALME नारजो N65 5G फोन IP54 सर्टिफाइड होगा जो इसे पानी पर धूल से सुरक्षित रखेगा। वहीं मोबाइल में रेनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जिससे गीले हाथ से भी फोन चला सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *