Menu

कैसे आया Britain का Cricket INDIA की मुट्ठी में, पढ़े पूरी खबर

thebetterindia 3 months ago 0 1

Britain: इंतजार खत्म हुआ। भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह नई पारी के लिए तैयार हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया है। इस तरह एक बार फिर दुनिया की क्रिकेट पर भारतीय का राज होगा। शाह 1 दिसंबर 2024 को यह प्रतिष्ठित पद संभालेंगे। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बन जाएंगे। उनकी उम्र फिलहाल 35 वर्ष है। बता दें कि जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।

BCCI में जय शाह की भूमिक

जय शाह ने BCCI में सचिव पद पर रहते हुए भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने न केवल घरेलू मैदान पर बल्कि विदेशी धरती पर भी अपनी धाक जमाई। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के ढांचे को मजबूत करने, खिलाड़ियों की भलाई पर ध्यान देने और घरेलू क्रिकेट को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाई।

उनकी प्रमुख उपलब्धियों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संचालन को सफलतापूर्वक मैनेज करना, घरेलू क्रिकेट को कोविड-19 महामारी के दौरान सुरक्षित ढंग से आयोजित करना, और महिलाओं के क्रिकेट को प्रोत्साहन देना शामिल है।

ICC के चेयरमैन के रूप में चुनौतियां और अवसर

ICC के चेयरमैन के रूप में जय शाह के सामने कई चुनौतियाँ और अवसर हैं। सबसे पहले, क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और भी अधिक लोकप्रिय बनाने की जिम्मेदारी उन पर होगी। उनका उद्देश्य क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करवाने का है, जो क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

इसके अलावा, विभिन्न देशों के क्रिकेट बोर्डों के साथ तालमेल बिठाना और वैश्विक टूर्नामेंट्स का आयोजन करना उनके कार्यकाल की प्रमुख प्राथमिकताएं होंगी। टी-20 लीग्स की बढ़ती संख्या और टेस्ट क्रिकेट की गिरती लोकप्रियता जैसे मुद्दों से निपटना भी उनके एजेंडे में होगा।

दुनिया की नजरें भारत पर

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद, पूरी दुनिया की नजरें अब भारत पर हैं। भारत, जो पहले से ही क्रिकेट के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, अब क्रिकेट प्रशासन में भी अपनी धाक जमा चुका है। जय शाह के नेतृत्व में, भारतीय क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने की संभावनाएं हैं।

दुनिया की नजरें भारत पर

उल्लेखनीय है कि उनसे पहले जगमोहन डालमिया (1997 से 2000) और शरद पवार (2010-2012) प्रेसिडेंट रहे, जबकि एन. श्रीनिवासन (2014 – 2015) और शशांक मनोहर (2015 – 2020) चेयरमैन रहे। वह ओवरऑल आईसीसी पर राज करने वाले कुल 5वें भारतीय बन जाएंगे।

Tags
– Advertisement – BuzzMag Ad
Written By

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

– Advertisement – BuzzMag Ad