the better india.in

'Kalki 2898 AD ' ने पहले ही दिन तोड़े बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड

अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धुआंधार कमाई कर पिछले साल रिलीज सारी टॉप फिल्मों का रेकॉर्ड एक बार में ही तोड़ डाला है।

साल 2024 के शुरू होने के बाद से ही फैन्स से लेकर मेकर्स को भी पिछले साल की तरह ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘एनिमल’ की तरह धाकड़ ओपनिंग का इंतजार था। इस साल की सबसे धांसू फिल्म प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ गुरुवार को दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है और ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रेकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो , इस फिल्म ने पहले दिन रेकॉर्ड ओपनिंग की है। फिल्म ने देश भर में पांचों भाषाओं (हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम) में कुल मिलाकर 95 करोड़ का कलेक्शन करा  है। वहीं केवल हिन्दी में इस फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया है जो इस साल की बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में शानदार है।

 

पहले दिन ही ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पीटा डंका –

वहीं इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन ही डंका पीट दिया है। फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड करीब 180 करोड़ की कमाई कर डाली है। यानी विदेश में इस फिल्म ने 65 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है।

 

पिछले साल की सारी टॉप फिल्मों को किया ध्वस्त

वहीं पिछले साल की टॉप फिल्मों की बात करें तो ‘जवान’ ने 129 करोड़ रुपये, ‘पठान’ ने 105 करोड़ रुपये और ‘एनिमल’ ने करीब 116 करोड़ की कमाई पहले ही दिन की थी। अब ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले ही दिन इन सभी फिल्मों को चित कर दिया है।

 

क्या है ‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी

ये फिल्म दुनिया भर में 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है, जिसने 55 करोड़ रुपये के आसपास की एडवांस बुकिंग ही कर डाली थी। बता दें कि इस फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार की है जिनके बारे में कहा गया है कि दुनिया को बुराइयों से बचाने के लिए उनका ये अवतार है। इसकी कहानी महाभारत के युद्ध के बाद से शुरू होती

है, जहां भगवान कृष्ण ने द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को अमरत्व का श्राप दिया था। इसी कहानी के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म की कहानी कल्पना की दुनिया तक पहुंचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *