Menu
POCO-C65-Launch-Date-in-India-860x484.jpg

POCO C65 Launch Date in India, मात्र ₹10000 के बजट में आने वाला है POCO का ये स्मार्टफोन, देखें खूबियां

starryeyesmpl 11 months ago 0 0

POCO C65 Launch Date in India: भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है। POCO का नया स्मार्टफोन, पोको मोबाइल कंपनी ने POCO C65 को भारत में लॉन्च करने की लगभग पूरी तैयारी कर चुका है। पोको के इस स्मार्टफोन में ग्लोबल वेरिएंट के जैसा ही फीचर देखने को मिल जाएगा। पोको स्मार्टफोन कंपनी शाओमी का फेमस ब्रांड है। भारत में पोको के स्मार्टफोन को रेडमी के जैसा ही पसन्द किया जाता है। जो की शाओमी का ही एक ब्रांड है। आज के इस लेख में आपको पोको के इस आने वाले फोन के बारे में सभी जानकारी मिल जाएंगे।

POCO C65 Display

पोको कंपनी के आगामी स्मार्टफोन POCO C65 में कंपनी ने डिस्प्ले भी अच्छा खासा दिया है। इस फोन में 6.74 इंच का बड़े साइज में IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 और स्क्रीन डेंसिटी 260 PPI का होगा। इसके अलावा इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। इस फीचर के मदद से फोन काफी स्मूद चलता है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और Bezel-less के साथ Waterdrop Notch की सुविधा भी मिल रही है।

POCO C65 Display
POCO C65 Display

POCO C65 Camera

POCO के इस स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी भी काफी तगड़ा दिया जा रहा है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप को जोड़ा गया है। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। इस फोन में आप @30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा सामने की ओर सेल्फी के लिए। 8 MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है। सेल्फी कैमरे से भी @30 fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

POCO C65 Camera
POCO C65 Camera

POCO C65 Processor

POCO के आने वाले स्मार्टफोन POCO C65 में प्रोसेसर भी काफी अच्छा खासा देखने को मिल जाता है। अपने इस फोन में पोको ने MediaTek Helio G85 का बढ़िया प्रोसेसर यूज किया है। जो की एंड्रॉयड संस्करण 12 में सपोर्ट करता है।

POCO C65 Processor
POCO C65 Processor

POCO C65 Battery & Charger

पोको कंपनी के स्मार्टफोन POCO C65 में बैटरी का भी बढ़िया आप्शन उपलब्ध है। इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है। और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से 100% तक चार्ज होने में लगभग 35 से लेकर 45 मिनट तक का समय लगता। इस मोबाइल में 23 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। और 114 घंटे तक गाने सुन सकते हैं। कॉलिंग के लिए 31 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

POCO C65 Battery & Charger
POCO C65 Battery & Charger

POCO C65 Launch Date in India

पोको कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन POCO C65 के लॉन्च दिनांक का खुलासा हो गया है। कई टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों के अनुसार पोको कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को 15 दिसंबर 2023 को भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है।

POCO C65 Launch Date in India
POCO C65 Launch Date in India

POCO C65 Price in India

पोको कंपनी के इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कंपनी कम बजट में ला सकती है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के मुताबिक पोको इस फोन को लगभग 10,790 रुपए में लॉन्च कर सकती है। जो की एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा। वैसे चीन में इस फोन को 884 CNY में लॉन्च किया गया है। जो की लगभग 10,000 रुपए के आसपास ही आता है।

(China Currency)(Indian Currency)
884 CNY₹10,790

POCO C65 Specification

POCO C65 Rivals

पोको कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन POCO C65 का मुकाबला भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही POCO C55 और Xiaomi Redmi 13C से होगा।

– Advertisement – BuzzMag Ad
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

– Advertisement – BuzzMag Ad