SEBI का गिरा हथौड़ा: फंड हेराफेरी मामले में भारत के इस बड़े व्यापारी के भाई पर लगा शेयर बाजार पर बैन

देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी  के सगे भाई इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने फंड की हेराफेरी के मामले में को सिक्योरिटी मार्केट (शेयर बाजार, डेट, डेरिवेटिव) से 5 साल के लिए बैन कर दिया है। अंबानी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उनके किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर रहने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।