@Instagram/elvish_yadav
@Instagram/elvish_yadav
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव मुश्किलों में फंस गए हैं. पुलिस ने नोएडा में उसके घर पर रेड कर पांच जीवित कोबरा और बैन सांप का जहर बरामद किया है. एल्विश यादव
@Instagram/elvish_yadav
पुलिस का कहना है कि एल्विश विदेशी नागरिकों के साथ रेव पार्टियां होस्ट कर रहा था और इनमें जहरीले सांप और जहर की आपूर्ति कर रहा था.
@Instagram/elvish_yadav
हालांकि एल्विश ने एक बयान जारी करके बताया गया है कि सांप को पकड़े हुए उनकी वायरल फोटो एक म्यूजिक वीडियो का स्टिल शॉट है.
@Instagram/elvish_yadav
वीडियो बयान में उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसका खंडन किया और जांच के दौरान यूपी पुलिस को पूरा सहयोग देने की इच्छा जताई.
@Instagram/elvish_yadav
हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव न केवल अपने व्लॉग्स और स्ट्रीमिंग के लिए फेमस हैं.
@Instagram/elvish_yadav
एल्विश अपने माता-पिता पिता राम अवतार सिंह यादव और मां सुषमा यादव के साथ रहते हैं. उनकी एक बड़ी बहन कोमल यादव भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है.
@Instagram/elvish_yadav
दो यूट्यूब चैनलों के अलावा, एल्विश यादव कपड़ों के ब्रांड सिस्टम क्लोदिंग के मालिक भी हैं
@Instagram/elvish_yadav
2020 में एल्विश ने एक ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था, "घर में एक बर्तन धोने वाले की ज़रूरत है. सलमान खान के फैंस के लिए रोजगार हम पैदा करेंगे. आ जाओ सैलरी भी मिलेगी."