The Better India : जैसे-जैसे चिलचिलाती गर्मी बढ़ती ही जा रही है, वैसे-वैसे गर्मी से होने वाली समस्याएं अपने चरम पर पहुंचती जा रही है. इस मौसम में बाहर निकलना वैसे ही मुसीबत है और उन लोगों के लिए तो ये मौसम परेशानी का सबब बन जाता है जिन्हें जरूरत से ज्यादा पसीना आता है। थोड़ा बहुत पसीना आना तो गर्मी में आम बात है लेकिन कुछ लोगों को गर्मी हो या सर्दी बहुत पसीना आता है और पसीने की वजह से शरीर से दुर्गंध भी आने लगती है जो की एक embarrassment का मेन कारण बनती है। अब सवाल ये है की क्या इसे कम किया जा सकता है? जी हां, अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में ये 5 बदलाव करेंगे तो आपको ओवर स्वेटिंग से छुटकारा ज़रूर मिल सकता है.
