मेहँदी में मिलाये सिर्फ ये एक चीज़ कर देगी बालो को काला
मेहंदी बालों को बहुत फायदा करती है इससे कंडीशनिंग होने के साथ ही बालों में शाइन भी आती है। अगर मेहंदी के साथ किसी एक चीज को मिलाकर लगा लिया जाए तो ये सफेद बालों को काला कर सकती है। ये है इंडिगो पाउडर। सखी ब्यूटी क्लिीनिक की ओनर और ब्यूटी एक्सपर्ट स्मिता पराटे इस पैक को कैसे बनाना है और यूज कैसे करना है इसके बारे में बता रही हैं।
इंडिगो पाउडर क्या होता है?
इंडिगो पाउडर को नील के पौधे की पत्तियों से बनाया जाता है। यह पाउडर बिल्कुल मेहंदी जैसे हरे रंग का दिखता है लेकिन यह मेहंदी नहीं है। यह हमारे बालों पर एक नेचुरल कलर की तरह काम करता है और बालों को काला बनाने के साथ-साथ घना और मजबूत भी बनाता है। साथ ही, पूरी तरह से नेचुरल है इनमें बिलकुल भी केमिकल नहीं है। यह पाउडर सिर्फ दो घंटे में आपके बालों को काला कर देता है।
इंडिगो पाउडर के फायदे (Indigo powder benefits for hair)
- इंडिगो पाउडर लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है।
- ड्राई, फ्रिजी और दोमुंहे बालों की समस्या दूर करने में मददगार है
- नीलपत्ती पाउडर से बाल मुलायम और चमकदार बनते है
- इससे बालों में खुजली, फंगल संक्रमण जैसी समस्याएं दूर होती हैं
- इसस बालों का झड़ना कम, बाल मजबूत, घने और लंबे होते हैं
पैक बनाने की प्रॉसेस
- एक लोहे की कढ़ाई या कोई लोहे का बर्तन लेकर उसमें अपने बालों की लैंथ के हिसाब से मेहंदी ले लें। अब इसमें एक से दो चम्मच दही डालें। दही न हो तो एक चम्मच नींबू का रस भी डाल सकते हैं। अब इसमें इंडिगा पाउडर डालना होगा।
- अगर आप 50 ग्राम मेहंदी ले रहे हैं तो उसमें 5 ग्राम इंडिगो पाउडर मिला लें और 100 ग्राम मेहंदी में 10 ग्राम
इंडिगो पाउडर मिलाना होगा। अब इस मेहंदी को आधा घंटे के लिए गलाकर रख दें। अब इसे बालों में लगा लें। - इसे बालों में 45 मिनट के लिए लगाकर रखें। सूखने के बाद नॉर्मल पानी से बाल धो लें। ध्यान रखें इसके बाद शैम्पू नहीं करना है। 1 दिन के बाद ही शैम्पू करें।
- ऑइली या चिपचिपे बालों में ये पैक नहीं लगाना है। इस पैक को लगाने से पहले शैम्पू कर लें ताकि पैक का अच्छा इफेक्ट दिखे। पहली बार में ही इस पैक का शानदार असर देखने को मिलता है। सफेद बाल काले होने लगते हैं।
- इस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। 4 से 5 बार इसके यूज से बाल काले हो सकते हैं।