Best Crime Thriller Jio Cinema: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं क्राइम थ्रिलर जिओ सिनेमा के (Best Crime Thriller Jio Cinema) बारे में. जिओ सिनेमा पर हमें एक से बढ़कर एक फिल्में व वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी. अक्सर ही हम बाहर न जाकर घर पर ही मनोरंजन के साधनों से अपने आप को मनोरंजित करने क्या प्रयास करते हैं. ऐसे में जिओ सिनेमा जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हमारे सामने एक बेहतर विकल्प प्रस्तुत करते हैं.
आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच बेहतरीन क्राईम थ्रिलर (Best Crime Thriller Jio Cinema) की बात करने जा रहे हैं. क्राईम थ्रिलर लोगों की प्राथमिक पसंद वाली थ्रिलर्स में से एक है. लोग ऐसी फिल्मों या वेब सीरीज को देखना काफी पसंद करते हैं. जिओ सिनेमा पर ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार पड़ी है. आप किसी भी वक्त इसका आनंद उठा सकते हैं
5 Best Crime Thriller Jio Cinema
Movie | IMDB Rating |
---|---|
Vikram Vedha | 7.4 |
Badlapur | 7.4 |
Shootout at Wadala | 6 |
Omkara | 8 |
Inspector Avinash | 7.8 |
Vikram Vedha (विक्रम वेधा)
इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. यह दोनों कलाकार एक दूसरे से इस फिल्म में भिड़ते हुए दिख रहे हैं. इस फिल्म में रितिक रोशन ने विलन का रोल अदा किया है.वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान ने इस फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका निभाई है. दोनों ने अपने किरदार के साथ काफी ने हद तक न्याय किया है. यह फिल्म 2022 में रिलीज की गई थी. इसके डायरेक्टर गायत्री और पुष्कर हैं. आपको बता दे कि गायत्री और पुष्कर ने इस फिल्म से पहले ही साउथ में भी इसी नाम से बनाई थी. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7.1 की रेटिंग प्रदान की हुई है. Best Crime Thriller Jio Cinema के लिस्ट में पहले नंबर पर रखा गया है.
Badlapur (बदलापुर)
यह एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. इसमें हमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल में दिखाते हैं. मेंन किरदार में हमें वरुण धवन दिखते हैं. वरुण और नवाज को छोड़ दिया जाए तो इसमें और भी किरदार दमदार हैं. इस फिल्म में हमें हुमा कुरैशी भी एक बेहतर किरदार में दिखती है. वहीं दूसरी तरफ राधिका आप्टे ने अपनी प्रयोगात्मक अभिनय को इस फिल्म में भी काफी हद तक बरकरार रखा है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर श्री राम राघवन ने. श्री राम राघवन इससे भी पहले ढेर सारी कल्ट क्लासिक फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. इस फिल्म को 2015 में रिलीज किया गया था. इसे आईएमडीबी ने 7.4 की रेटिंग दी हुई है. इसके कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा थे. इस फिल्म का कुल बजट 16 करोड़ था और इसमें बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी. Best Crime Thriller Jio Cinema के लिस्ट में दुसरे नंबर पर रखा गया है.
Shootout at Wadala (शूटआऊट ऍट वडाला)
यह फिल्म अपने समय में काफी चर्चित थी. इसमें हमें एक गैंगस्टर की कहानी दिखाई जाती है. इस गैंगस्टर का नाम मान्या रहता है. इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी दिखाई दिए थे. गैंगस्टर के किरदार को अदा करते हुए जॉन अब्राहम देते हैं. जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में काफी हद तक अपने कैरेक्टर के साथ न्याय किया था. इस फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया था. बॉक्स ऑफिस पर 82 करोड़ के आसपास कमाई थी. इस फिल्म का बजट 65 करोड रुपए था. इस फिल्म में आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. अगर आपको एक क्राईम थ्रिलर देखना पसंद है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.Best Crime Thriller Jio Cinema के लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है.
Omkara (ओमकारा)
अपने समय की एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. इस फिल्म को आज भी देखा जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 42 करोड रुपए कमाए थे, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग आंकड़ा माना जाता था. इस फिल्म को वर्ष 2006 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ ही लोगों के दिलों पर भी राज किया था. इस फिल्म को डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. विशाल भारद्वाज बॉलीवुड के एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो अपनी फिल्मों में कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. विशाल भारद्वाज अपनी हर दूसरी फिल्म में कुछ ना कुछ प्रयोग जरूर करते हैं. Best Crime Thriller Jio Cinema के लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा गया है.
ALSO READ :–5 Best Movies Of Vikrant Massey: विक्रांत की ये फिल्में देख, आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे !
Inspector Avinash (इंस्पेक्टर अविनाश)
यह फिल्म वर्ष 2023 में ही आई थी. इस फिल्म की इस साल खूब चर्चा हुई. इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के प्रयोगात्मक अभिनय के धनी रणदीप हुड्डा दिखते हैं. रणदीप हुडा इस फिल्म में एक पुलिस वाले के किरदार में दिखाते हैं. फिल्म को नीरज पाठक ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में हमें अच्छी खासी कहानी को प्रयोगात्मक तरीके से दिखाया गया है. यह आपको जरूर देखनी चाहिए.Best Crime Thriller Jio Cinema के लिस्ट में पांचवे नंबर पर रखा गया है.
ALSO READ :–