Best Movies Of Vikrant Massey: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Best Movies Of Vikrant Massey के बारे में. विक्रांत बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. विक्रांत अपनी प्रयोगात्मक अभिनय के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी हर फिल्म में कुछ ना कुछ अलग करते हैं. उन्होंने अपनी हर फिल्म से साबित किया है कि वह एक्टिंग के मामले में किसी से काम नहीं है.
आज उन्होंने अपने एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल कर लिया है, जो सबके बस की बात नहीं है. विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड में हर तरह की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने क्राइम रोमांस कॉमेडी आदि जोनरा में काम किया है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके सर्वश्रेष्ठ फिल्मों (Best Movies Of Vikrant Massey) के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप विक्रांत मैसी के फैन हैं तो आपको उनकी यह फिल्में जरूर देखनी चाहिए.
Best Movies Of Vikrant Massey
Movie Title | Release Year | Genre |
---|---|---|
Love Hostel | 2022 | Romantic Thriller |
Haseen Dillruba | 2021 | Romantic Thriller |
12th Fail | 2023 | Biographical drama |
Forensic | 2022 | Psychological Thriller |
Chhapaak | 2020 | Biographical drama |
लव हॉस्टल (Love Hostel)
यह फिल्म वर्ष 2022 में रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक थ्रिलर है. इस फिल्म में आपको एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिल जाएंगे. इस फिल्म में सानिया मल्होत्रा के साथ ही बॉबी देओल भी अच्छे किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म की कहानी काफी यूनिक थी. इस फिल्म में हर दूसरे सीन में आपको सस्पेंस का तगड़ा कांबिनेशन देखने को मिलेगा. आपको यह जरूर देखना चाहिए.इस फिल्म को Best Movies Of Vikrant Massey List में पहले नंबर पर रखा जाता है.
हसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba)
यह फिल्म वर्ष 2021 में रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. इसमें आपको विक्रांत के साथ ही तापसी पन्नू और हर्षवर्धन राणे जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे. इस फिल्म की कहानी एक हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म को Best Movies Of Vikrant Massey List में दूसरे नंबर पर रखा जाता है.
12th फेल (12th Fail)
विक्रांत किया यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता प्राप्त की है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. विक्रांत की सबसे सफल फिल्मों में से एक 12th Fail भी है. Best Movies Of Vikrant Massey लिस्ट में इस तीसरे नंबर पर रखा जाता है. इस फिल्म में आपको अच्छी कहानी के साथ ही अच्छा निर्देशन भी देखने को मिलेगा.
फॉरेंसिक (Forensic)
यह फिल्म वर्ष 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में हमें दमदार कहानी देखने को मिलती है. इस फिल्म में विक्रांत के साथ ही प्राची देसाई और राधिका आपके जैसे दमदार कलाकार देखने को मिलते हैं. यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. इस फिल्म में उलझे हुए रहस्य को सुलझाना ही मुख्य उद्देश्य है.
छपाक (Chhapaak)
विक्रांत मैसी की यह फिल्म वर्ष 2020 में आई थी. इसमें दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में नजर आती है. हालाकि विक्रांत ने इस फिल्म में भी काफी दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया था. यह एक सामाजिक फिल्म है. यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर निर्धारित थी. इसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था. छपाक फिल्म में विक्रांत मैसी ने अपने बेहतर अभिनय से लोगों के दिलों में काफी खास जगह बनाई थी. इस फिल्म को Best Movies Of Vikrant Messy List में पांचवें नंबर पर रखा जाता है.
ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स को पढने के लिए जुड़े रहे thebetterindia.in पर !