the better india.in

DU में शुरू होने जा रही है Admission की रेस, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रक्रिया 31 मई तक शुरू हो जाएगी। डीयू प्रशासन मंगलवार को एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी साझा करेगा। इस साल भी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल के जरिए एडमिशन होंगे। एडमिशन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। डीयू में 68 कॉलेजों में 71 हजार से ज्यादा सीटों पर ग्रेजुएशन में एडमिशन दिए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। डीयू एडमिशन प्रक्रिया: दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रक्रिया 31 मई तक शुरू हो जाएगी। डीयू प्रशासन मंगलवार को एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी साझा करेगा। इस साल भी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल के जरिए एडमिशन होंगे। एडमिशन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी।

डीयू में 68 कॉलेजों में 71 हजार से ज्यादा सीटों पर ग्रेजुएशन में एडमिशन दिए जा रहे हैं। डीयू के कॉलेजों और संस्थानों में 79 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन हैं। 1550 से अधिक कोर्स कॉम्बिनेशन हैं। डीयू की स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हुई थी।

5 जून तक किए जा सकेंगे आवेदन

इसके लिए 5 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके साथ ही अब डीयू स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसकी घोषणा मंगलवार को कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे। वे प्रवेश प्रक्रिया में हुए नए बदलावों की जानकारी भी देंगे। स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी।

पंजीकरण प्रक्रिया चरणों में शुरू होगी 

पहले चरण में छात्रों के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा। छात्र सीएसएएस पोर्टल पर प्राथमिक जानकारी, जैसे नाम, पता, बैंक विवरण, ई-मेल आईडी आदि भरेंगे। दूसरा चरण सीयूईटी स्नातक के परिणाम आने के बाद शुरू होगा। CUET स्नातक परीक्षा 31 मई को समाप्त होगी।

जानें कब से शुरू होगी दूसरे चरण की प्रक्रिया

उम्मीद है कि 15 जून के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। परिणाम घोषित होते ही डीयू दूसरे चरण की शुरुआत करेगा और रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र पोर्टल पर अपने कॉलेज और कोर्स की पसंद चुन सकेंगे। स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के लिए सूचना बुलेटिन डीयू ने 28 फरवरी को ही जारी कर दिया था।

छात्र डीयू की एडमिशन वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं। इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 61 विषय, 33 भाषाएं और 27 डोमेन विशिष्ट विषयों की घोषणा की है। इसके आधार पर ही CUET परीक्षा आयोजित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *