the better india.in

Netflix India 2024

नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त से स्ट्रीम हुई वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक (IC 814 The Kandahar Hijack) विवादों में बनी हुई है. 1999 की सच्ची घटना पर आधारित सीरीज में आतंकियों के हिंदू नाम दिखाए जाने से दर्शकों ने आपत्ति जताई.

सीरीज से जुड़ा यह विवाद सरकार तक भी जा पहुंचा. सरकार ने इस मामले में नेटफ्लिक्स इंडिया हेड को समन तक भेज दिया. इसके बाद नेटफ्लिक्स को झुकना पड़ा. सरकार का दबाव, नेटफ्लिक्स का झुकाव और फिर सीरीज में बदलाव. नेटफ्लिक्स ने सीरीज में आतंकियों के असली नाम दिखाने का फैसला किया था. अब सीरीज में बदलाव करके पाकिस्तानी आतंकियों के असली नाम जोड़ दिए गए हैं. आइए देखते है कि वे आतंकी कौन-कौन थे.

ये है 'द कंधार हाईजैक' के आतंकियों के असली नाम

आईसी 814: द कंधार हाईजैक सीरीज में अहम रोल मशहूर एक्टर विजय वर्मा निभा रहे हैं. उनके अलावा इसका हिस्सा नसीरूद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, विजय वर्मा, पत्रलेखा, मनोज पाहवा, पंकज कपूर, दीया मिर्जा और पूजा गौर भी हैं. इसमें आतंकियों के हिंदू नाम ‘भोला’ और ‘शंकर’ पर विवाद हुआ था. लोगों ने सीरीज के बैन तक की मांग उठाई और बायकॉट करने की बात भी कही. लेकिन विवाद के बीच सीरीज में पाकिस्तानी आतंकियों के असली नाम जोड़ दिए गए हैं. इनमें

इब्राहिम अतहर शाहिद अख्तर सईद, सनी अहमद काजी,  मिस्त्री जहूर इब्राहिम और शाकिर शामिल हैं.

पहले दिखाए गए थे ये नाम

इससे पहले सीरीज में इन सभी आतंकियों के असली नाम नहीं दिखाए गए थे. इनमें से शाकिर को ‘शंकर’ और मिस्त्री जहूर इब्राहिम को ‘भोला’ नाम के साथ दिखाया गया था. जबकि इब्राहिम अतहर का नाम ‘चीफ’, शाहिद अख्तर सईद का नाम ‘डॉक्टर’ और सनी अहमद काजी का नाम ‘बर्गर’ दिखाया गया था. लेकिन अब सीरीज के डिस्क्लेमर में बदलाव के साथ इसे दिखाया जा रहा है.

किस घटना पर बेस्ड है 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक'?

‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ साल 1999 की उस सच्ची घटना पर बेस्ड है जब त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (काठमांडू, नेपाल) से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (नई दिल्ली) के लिए उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइंस के हवाई जहाज को ऊपर बताए गए पांचों आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था. आतंकी फ्लाइट को हाईजैक करके अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *