the better india.in

[ad_1]

Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date in India: दक्षिण कोरिया के मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने नए Galaxy सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। ये फोन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है। सैमसंग इस बार Apple कड़ी टक्कर दे सकता है। इस समय हर तरफ AI का जलवा मचा हुआ है।

सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में भी तगड़ा AI फीचर देखने को मिलेगा। सैमसंग कंपनी अपने गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन को कुल 3 वेरिएंट Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra में लॉन्च करेगा। आज के इस ख़बर में आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बारे में हर जानकारी प्राप्त हो जाएगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में आपको डिस्प्ले भी काफी अमेजिंग देखने को मिल जायेगा। इस फोन में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 1440×3200 और स्क्रीन डेंसिटी (516 PPI) का है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। जिससे की स्मार्टफोन काफी स्मूद चलता है। Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले भी शामिल है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Display
Samsung Galaxy S24 Ultra Display

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

सैमसंग के इस आने वाले स्मार्टफोन में कैमरा भी काफी शानदार दिया गया है। इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। 200 MP का प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 10 MP का टेलिफोटो कैमरा 3x जूम के साथ मिल रहा है। साथ ही 50 MP का 5x जूम कैमरा भी देखने को मिलेगा। और एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल है। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए। 8k @24fps का सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं सामने की तरफ सेल्फी के लिए। 12 MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है। सेल्फी कैमरे के मदद से 4k @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

सैमसंग के इस आने वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 में काफी तगड़ा प्रोसेसर यूज किया गया है। गैलेक्सी सीरीज के इस नए फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया गया है। जो की Qualcomm का बहुत ही फेमस और पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Processor
Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charger

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के नए स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी उपलब्ध है। 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C के साथ दिया गया है। सैमसंग के इस फोन को 0% से लेकर 100% तक पूरा चार्ज होने में लगभग 30 से 35 मिनट तक का समय लगता है। एक बार पूरा चार्ज होने के बाद 12 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charger
Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charger

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India

सैमसंग मोबाइल निर्माता कंपनी के ओर से इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। की कंपनी अपने इस गैलेक्सी सीरीज के नए स्मार्टफोन को कब लॉन्च करेगा। लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों का मानना है। की सैमसंग अपने इस नए फोन को आने वाले साल 2024 में 17 जनवरी को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India
Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के आने वाले नए स्मार्टफोन के कीमतों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। हालांकि टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ का कहना है। की सैमसंग अपने इस नए फोन को लगभग 92,999 रुपए के बजट में पेश कर सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India
Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

Samsung Galaxy S24 Ultra Specification

Features Specifications
Model Name Samsung Galaxy S24 Ultra
RAM 12 GB
Internal Storage 256 GB
GPU/CPU Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
Display Screen 6.8 inches, Dynamic AMOLED Display, 1440×3200 Px, (516 PPI) Screen Density, & 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole Display
Rear Camera 200 MP Primary Camera, 12 MP Ultra Wide Angle Camera, 10 MP Telephoto 3x Zoom, 50 MP Camera 5x Zoom 8K @24fps Video Recording Available
Front Camera 12 MP Selfie Camera, 4K @30 fps Video Recording Available
Flashlight LED
Battery 5000 mAh
Charger 45W Fast Charging & USB Type-C Cable Port
SIM Card Dual
Supported Network 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint Lock Available
Face Lock Available
Colour Option Titanium Yellow, Titanium Gray, Titanium Black & Titanium Violet

Samsung Galaxy S24 Ultra Rivals

सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन का मुकाबला लॉन्च होते ही भारतीय मार्केट में iPhone 15 Pro Max के साथ होगा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी बना हुआ है।

यह भी पढ़ें।
POCO C65 Launch Date in India, मात्र ₹10000 के बजट में आने वाला है POCO का ये स्मार्टफोन, देखें खूबियां
Karwa Chauth Recipes: झटपट तैयार करें नारियल की मठरी, यह रही रेसिपी
“Unraveling the Controversial Life of Veer Savarkar: Hero or Villain?”
Google Pixel 8 Pro: Unveiling Impressive Specs, Samsung OLED Display
The 20 TikTok accounts with the most followers

आज के इस ख़बर के माध्यम से आपको Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date in India के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस ख़बर को पढ़ कर इस फोन से जुड़ा हर जानकारी आपको मिल गया होगा। अगर ये ख़बर आपको पसन्द आया हो तो इसे और लोगों तक पहुंचाएं और इसी तरह टेक्नोलॉजी के ख़बरों को पढ़ने के लिए Thebetterindia.in के साथ बने रहिए।

[ad_2]